सादात : नवागत बीईओ का बीआरसी पर किया गया स्वागत, बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने की जताई प्रतिबद्धता


सादात/भीमापार। सादात बीआरसी पर सोमवार को भदौरा से स्थानांतरित होकर आये नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव का शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने बीआरसी पर उपस्थित शिक्षकों संग बैठक की। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बच्चों को बेहतर पठन पाठन के साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना निपुण लक्ष्य, डीबीटी, बच्चों का आधार वेरिफिकेशन, नवीन नामांकन आदि लक्ष्यों को समय से पूरा करें। शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कुशलता पूर्वक किया जाय। कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाय। इसके लिए हम सभी को मिल जुलकर आपसी सहयोग द्वारा इन योजनाओं को व्यवस्थित ढंग से पूरा करना है। इस मौके पर प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह यादव, रणबीर यादव, संजय कश्यप, सुशील चौबे, राजन, राजबहादुर सिंह, सुनील यादव, सुधीर यादव, रामअवध यादव आदि रहे।