सैदपुर : कट्टा की नहीं हुई मरम्मत तो खरीद लाया दूसरा कट्टा, अर्धनिर्मित समेत 2 तमंचे संग भितरी मोड़ पुलिया से बदमाश गिरफ्तार


सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध असलहा लेकर क्षेत्र में बदमाशी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से एक देशी तमंचा सहित एक अर्धनिर्मित तमंचा बरामद हुआ। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक ने असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसका संज्ञान लिया और उसकी पहचान शुरू कर दी। उसकी पहचान अर्जुन कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी महरूमपुर के रूप में हुई। जिसके बाद कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने उसे भितरी मोड़ पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा सहित एक अर्धनिर्मित कट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके पास एक काफी पुराना अर्धनिर्मित कट्टा था। उसे बनवाने के लिए वो बिहार गया था। वहां पर बताया गया कि ये अब बन नहीं सकता। इसलिए दूसरा कट्टा खरीद लो। जिसके बाद वो वहां से दूसरा कट्टा खरीदकर आ गया। बहरहाल, गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। टीम में चौकी इंचार्ज सहित एसआई राजेंद्र दुबे, कां. जुगलेश दुबे, आशीष कुमार व प्रमोद कुमार रहे।