नंदगंज : गर्मी आते ही बिजली रानी ने दिखाया असली रंग, दिन में लगातार 8-8 घंटे की कटौती कर रहा विभाग, लोगों का बुरा हाल


नंदगंज। गर्मी का मौसम आते ही स्थानीय बाजार व आसपास के क्षेत्रों में करीब 1 माह से दिन में 8-8 घंटे की लगातार बिजली कटौती होने से आम जन परेशान हो गए हैं। वहीं बिजली के अभाव में दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो गया है। बिजली से चलने वाले उपकरण दिन में शो पीस बन गये हैं। शाम होते ही इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो जा रहा है। जिसके चलते शाम होते ही दुकानदार अपना सामान समेटना शुरु कर देते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस समय स्थिति ये है कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे बिजली कटने के बाद शाम को 6 बजे ही आती है। शाम को आने के आधे घंटे बाद फिर चली जाती है। फिर रात साढ़े 10 बजे आकर साढ़े 11 बजे कट जाती है। कहा कि सोमवार की सुबह 10 बजे कटने के बाद तो सीधे रात 8 बजे ही बिजली आई। फलस्वरूप दुकानदारों के साथ आमजन भी अंधेरे में रहने को मजबूर हो गये हैं। विद्युत विभाग द्वारा पहले बताया गया था कि दिन में शार्ट सर्किट से खेतों में लगने वाली आग के चलते विद्युत आपूर्ति बन्द की जा रही है। लेकिन अब तो खेतों में गेहूं की कटाई हो गयी है। फिर भी विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल नहीं बदल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से अब दिन में विद्युत आपूर्ति की कटौती को बन्द करने की मांग की है। इस बाबत जेई गजानंद चौधरी ने बताया कि मुख्य बाजार व पारस गली में एबीसी केबल खींचे जा रहे हैं। कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।