थानाध्यक्ष व युवाओं ने लोगों को किया जागरूक, सोशल मीडिया के लिए दिया निर्देश
करंडा। क्षेत्र के जमुआव में थानाध्यक्ष समेत युवाओं की टीम ने लोगों को कोरोना से बचाव के बाबत जागरूक किया। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, विनोद सिंह व विकास द्वारा लोगों से अपील किया गया कि वो कोई भी काम करने से पहले व करने के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह से जरूर धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें व बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। ऐसा करके हम कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके अलावा सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी तरह के विवादित या भड़काउ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। सिर्फ एक नासमझी जेल के पीछे पहुंचा सकती है। इस मौके पर धर्मेंद्र मिश्रा, प्रभाशंकर मिश्रा, जितेंद्र सिंह, भरत सिंह, कन्हैया सिंह, हरकेश सिंह, विवेक सिंह, राजन सिंह, जानू मिश्रा, अजय सिंह, निरंजन सिंह आदि मौजूद थे।