दिलदारनगर : बेटी को दी थोड़ी जमीन तो नाराज रहने लगा बेटा, अब पिता की खेत में मिली जख्मों से भरी लाश, हत्या की आशंका





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के सरैला में बीती रात अपने ट्यूबवेल पर सोए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों ने जमीनी विवाद में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उनके शरीर पर कई जगह चोट व हर तरफ संघर्ष के निशान थे, जो स्पष्ट रूप से हत्या किए जाने की तरफ इशारा कर रहे थे। गांव निवासी 62 वर्षीय वृद्ध किसान हृदयनारायण यादव हमेशा अपने खेत पर स्थित ट्यूबवेल पर ही सोते थे। बीती रात भी वो खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। इस बीच सुबह जब उनका नाती छोटू यादव और भतीजा राजेश यादव वहां पहुंचे तो वो वहां मृत अवस्था में पड़े थे, साथ ही उनका शव चादर से ढका हुआ था। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और माथे पर लाल धब्बा, बाएं हाथ की कोहनी व जांघ पर आपसी संघर्ष के चलते छिल जाने के निशान थे, साथ ही उनका अंगूठा फटा हुआ था। इन सभी स्थितियों को देखकर साफ लग रहा था कि उनकी हत्या की गई है। लेकिन मौत से पूर्व उन्होंने हत्यारों से काफी लोहा लिया होगा। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पाकर मौके पर एसओ मय फोर्स पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत परिजनों ने बताया कि मृतक वृद्ध ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी बेटी पुष्पा देवी के नाम पर किया था। इसी वजह से उनका सगा बेटा श्रवण यादव पिता से नाराज़ रहता था। बेटे की इसी नाराजगी के चलते मृतक अपने खेत पर ही खाना बनाकर खाते और वहीं रहते थे। परिजनों की आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। एसओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : बाइक से बिहार जा रहे जीजा व साले को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर
गाजीपुर : कार्यभार लेते ही फॉर्म में आए डीएम, अगले ही दिन कलेक्ट्रेट व विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में अफरा-तफरी >>