सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल व उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम घटना के विरोध में तहसील में निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की मांग





सैदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना के बाद लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। आमजन के साथ ही स्कूली बच्चे भी इस घटना से आक्रोशित हैं और वो सरकार से आतंकी देश पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल सहित उमा पब्लिक स्कूल के साईं की तकिया बेलहरी व उसके औड़िहार स्थित दूसरी शाखा के बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला। सोमवार की दोपहर 12 बजे तीनों स्कूलों के बच्चे सैदपुर पहुंचे और यहां तहसील परिसर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान वो हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी हुई तख्तियां व आतंकी हमले में मारे गए लोगों की तस्वीरें लेकर चल रहे थे, जिसके माध्यम से वो मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह ने कहा कि ये घटना केवल मानवता पर ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति पर भी सीधा हमला है। वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों की हत्या की, ये सभ्य समाज के लिए शर्मनाक व घातक है। कहा कि सरकार को अब केवल बयानबाजी नहीं, कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान दोनों स्कूलों के बच्चे हाथों में जलती मोमबत्तियों के साथ ‘आतंकवाद खत्म करो’ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शांति, एकता और मानवता के संदेश के साथ तहसील परिसर में चल रहे थे। वहां से वो सभागार में पहुंचे, जहां शोक सभा हुई। जहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वेद इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक आलोक कुशवाहा ने कहा कि ये कायरतापूर्ण कृत्य संपूर्ण मानवता के लिए कलंक है और किसी भी दृष्टिकोण से इसको सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने मानव और मानवता के संरक्षण के लिए इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति की रोकने के लिए उन्होंने संपूर्ण मानव जाति से प्रयास करने की अपील की। उप प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। आज का आयोजन हमारी संवेदना और एकजुटता का प्रतीक है। हम सभी देशवासियों को मिलकर जाति, धर्म के भेदभाव के बिना शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान तहसीलदार हिमांशु सिंह ने दोनों विद्यालयों के इस कदम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के प्रयास की सराहना की। इधर पूरे परिसर में कैंडल मार्च निकालने के बाद बच्चों ने वहीं एक स्थान पर सभी मृतकों की तस्वीरों को रखकर उनके सामने मोमबत्तियां रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर सीमा यादव, अभय करन सहित बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य नेहा पांडेय, सुनीता वर्मा, जयंत सिंह, अवनीश चौबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : तेज रफ्तार डंफर ने वृद्धों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, डंफर समेत चालक गिरफ्तार