बिरनो : ब्लॉक प्रमुख की अपील पर 20 प्रधानों ने 3 गोशालाओं को दिया 100 कुंतल भूसे का महादान, गोवंशों की मिटेगी भूख





बिरनो। आवारा गोवंशों के भोजन के लिए स्थानीय ब्लॉक के 20 गांवों के प्रधानों ने बड़ा कदम उठाया है। ब्लॉक के प्रमुख राजन सिंह की अपील पर ब्लॉक के 20 गांव के प्रधानों ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए गोवंशों को खिलाने के लिए भारी मात्रा में भूसे का दान दिया। ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने सक्षम लोगों से अपील किया था कि वो गोवंशों के चारे के लिए आगे बढ़कर योगदान दें। जिसके बाद सोमवार को क्षेत्र के 20 प्रधानों ने क्षेत्र के 3 वृहद गोशालाओं के लिए भूसे से भरी हुई कई गाड़ियों को भेज दिया। जिससे थाने के पास उन वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों के आने के बाद ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ कौस्तुभ मणि पाठक ने उन वाहनों को गोशालाओं के लिए रवाना किया। बीडीओ आमजन से अपील किया कि वो भी इस नेक कार्य में आगे आकर महादान करें। बता दें कि बिरनो के बद्दूपुर, भड़सर व बिरनो में 3 गोशाला संचालित होती हैं, जिसके लिए सोमवार को कुल 100 कुंतल भूसा जुटाया गया। इस मौके पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, अभिमन्यु सिंह मन्नू, विनोद गुप्ता, नागेंद्र कुशवाहा, मेवा यादव, प्रताप नारायण मिश्रा, दिनेश चौहान, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश यादव, शचींद्रनाथ सिंह, पप्पू यादव, जयप्रकाश राम, सचिव लल्लन यादव, अजय प्रकाश, श्यामसुंदर यादव, शैलेंद्र कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कायस्थ महासभा की हुई बैठक, 30 अप्रैल के धरने को सफल बनाने की अपील
सादात : नवागत बीईओ का बीआरसी पर किया गया स्वागत, बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने की जताई प्रतिबद्धता >>