गाजीपुर : कायस्थ महासभा की हुई बैठक, 30 अप्रैल के धरने को सफल बनाने की अपील





गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक चंदन नगर में हुई। जिसमें आगामी 30 अप्रैल को केंद्र एवं प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही संगठन को गतिशील बनाने और विस्तार करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो सांगठनिक कार्यों को गंभीरता से लें। कहा कि संगठन से ही हमारा सम्मान और पहचान है। हमें गर्व होना चाहिए कि 1887 में बने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र बाबू भी हर चुके हैं। कहा कि हमें उनके दिखाये रास्ते पर चलकर इस संगठन को और मजबूत बनाने के साथ समाज के उत्थान के लिए ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर शैलेश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि रहे। अंत में कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, यूसुफपुर खड़बा निवासी नन्हे लाल, आमघाट निवासी सतीश चन्द्र श्रीवास्तव के निधन व पहलगाम आतंकी घटना में मारे गये लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापार मंडल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, कार्रवाई की मांग
बिरनो : ब्लॉक प्रमुख की अपील पर 20 प्रधानों ने 3 गोशालाओं को दिया 100 कुंतल भूसे का महादान, गोवंशों की मिटेगी भूख >>