जखनियां : एकल अभियान के 80 गांवों से आकर जखनियां में जुटे कार्यकर्ता, पहलगाम हमले के खिलाफ निकाला जुलूस


जखनियां। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एकल अभियान के सैदपुर अंचल की बहनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र के 80 गांवों से आये आचार्य, बहनों व कार्यकर्ताओं ने जखनियां गोविंद स्थित पंचायत भवन पर जुटकर वहां से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए रोष जताया। जुलूस में वो पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चल रही थीं। उन्होंने देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जुलूस पंचायत भवन से शुरू होकर तहसील, कोतवाली, रेलवे स्टेशन चौक, चौजा तिराहा होते हुए तहसील पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। अंचल अभियान प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिकों को एकजुट होना होगा। ऐसे हमले हम लोगों को कमजोर नहीं कर सकते। इस मौके पर नीलम चौबे, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख रणजीत सिंह, अशोक पांडे, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, संच प्रमुख मनोरमा, उषा, सीमा, रीना कुमारी, संच व्यास कमिश्नर संतोष आदि रहे।