खानपुर : नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग रामपुर बाजार में चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया बाल सुधार गृह


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे नाबालिग को पकड़कर मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया और वहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बीते दिनों एक नाबालिग के परिजनों ने क्षेत्र के एक नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को रामपुर बाजार में पकड़ लिया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर वहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया। टीम में एसआई कमलभूषण राय आदि रहे।