गाजीपुर : शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश को भारी मात्रा में नकदी, 5 मोबाइल व अवैध असलहे संग पुलिस ने दबोचा





गाजीपुर। सदर पुलिस को गुरूवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी को अवैध तमंचा सहित भारी मात्रा में नकदी व 5 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आए। उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस सहित 5.77 लाख रूपए की नकदी व 5 मोबाइल भी बरामद हुए। उसने अपना नाम अनिकेत मिश्र निवासी सरायख्वाजा, जौनपुर बताया। उसके खिलाफ पहले से ही मुकददमे दर्ज थे। वो काफी समय से पूरे क्षेत्र में अपराध कर रहा था, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : चारा व धन के अभाव में इस निजी गोशाला में मरणासन्न पड़े हैं गोवंश, संचालक ने मुख्यमंत्री सहित डीएम से की मांग
बिरनो : अपनी जमीन में बन रहे अवैध नाला निर्माण को रोकने पहुंचे पिता-पुत्र को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा, बेटा गंभीर हाल में रेफर >>