गाजीपुर : तेज रफ्तार डंफर ने वृद्धों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, डंफर समेत चालक गिरफ्तार





गाजीपुर। थानाक्षेत्र के कैथवलियां स्थित पानी टंकी के पास तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे वृद्ध व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नोनहरा के महेशपुर निवासी 75 वर्षीय दीनानाथ राम गांव में ही कपड़े की दुकान करते थे। वो और उनके साथी जनार्दन यादव बाइक से गाजीपुर आए थे। अभी वो पानी टंकी के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार डंफर उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया। इधर घटना में दीनानाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जनार्दन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस के सहयोग से जनार्दन को अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर मौके से फरार डंफर को आगे जाकर पुलिस ने मय चालक पकड़ लिया और लेकर थाने आए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पियरी में घायल पीआरडी जवान, परिजनों में मचा कोहराम
सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल व उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम घटना के विरोध में तहसील में निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की मांग >>