देवकली : जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद का दंश झेल रहा बड़ेपुर गांव, नाली न होने से घरों में घुस रहा गंदा पानी, नवागत डीएम से ग्रामीणों की गुहार





देवकली। क्षेत्र के बडे़पुर गांव इस समय गंदगी, सीवर और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर समस्या के निस्तारण के लिए गुहार लगाई है। गांव में ये समस्या के लंबे समय से बनी है लेकिन अफसोस ये है कि प्रशासन इस दिशा में आंखें मूंदे बैठा है। आलम ये है कि गांव के रास्ते और गलियों में जलनिकासी के लिए नालियां न होने से घरों से निकला गंदा पानी उनके ही घरों तक पहुंच रहा है। जिसके चलते अब लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। गांव के लोगों ने ज़िलाधिकारी से लगायत तहसील व थानों में लगने वाले समाधान दिवसों में शिकायत पत्र देकर कई बार मामले के निस्तारण की गुहार लगाई है। लेकिन आज तक कुछ न हो सका। ऐसे में ग्रामीणों ने जिले के नवागत जिलाधिकारी को पत्र देकर इस समस्या का निस्तारण कराने की गुहार लगाई है। वहीं गांव निवासी असलम खान, राजीव, नदीम अहमद, शमशुद्दीन, फैयाज, जियाउद्दीन समेत दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महाकाव्य ‘चंद्रगुप्त शौर्य’ का हुआ भव्य लोकार्पण, कवि सम्मेलन में कवियों की रचनाएं सुन झूम उठे लोग
नंदगंज : गर्मी आते ही बिजली रानी ने दिखाया असली रंग, दिन में लगातार 8-8 घंटे की कटौती कर रहा विभाग, लोगों का बुरा हाल >>