गाजीपुर : कार्यभार लेते ही फॉर्म में आए डीएम, अगले ही दिन कलेक्ट्रेट व विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में अफरा-तफरी





गाजीपुर। बतौर जिलाधिकारी कार्यभार ग्रहण करते ही डॉ. अविनाश कुमार फॉर्म में आ गए हैं। चार्ज लेने के अगले ही दिन उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित विकास भवन के सभी कार्यालयों व पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई रखने के साथ ही दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। मंगलवार को जनता दर्शन के बाद डीएम निरीक्षण के लिए आ धमके। इसके बाद उन्होंने एक-एक बार सभी पटलों, दस्तावेजों का रख-रखाव, साफ-सफाई, लाईट, इनवर्टर व जेनेरेटर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था को देखा। तत्पश्चात विकास भवन पहुंचे और वहां के सभी कार्यालयों व पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास भवन में विद्युत वायरिंग बेतरतीब ढंग से होने के कारण उसे सही कराने का निर्देश दिया। हालांकि यहां के कार्यालय व परिसर में साफ-सफाई देख प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिकारी एवं पटल सहायक नियमित रूप से कार्यालय पहुंचें और जनता के समस्याओं की सुनवाई करें। पटलों पर फाईलों का निश्चित समयावधि में निस्तारण कराने का भी निर्देश दिया। कहा कि कलेक्ट्रेट व विकास भवन में विद्युत वायरिंग व बिल्डिंग में कुछ कमियां मिली हैं, उन्हें दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, सालिक राम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला सूचना अधिकारी राकेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : बेटी को दी थोड़ी जमीन तो नाराज रहने लगा बेटा, अब पिता की खेत में मिली जख्मों से भरी लाश, हत्या की आशंका
खानपुर : असलहा लेकर घूम रहा अंतर्जनपदीय बदमाश साई की तकिया से गिरफ्तार >>