जखनियां : छत के रास्ते घुसे चोरों ने 50 हजार नगदी समेत हजारों कीमत के सामान किए गायब, घटना की अगली शाम तक नहीं पहुंची पुलिस


जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के खेमपुर में चोरों ने ओमप्रकाश पांडे के घर में छत के रास्ते घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह घटना का पता चलने पर होश उड़ गए। ओमप्रकाश पांडे चार भाई हैं और सभी भाई नौकरी करते हैं, जिसके चलते वो घर से बाहर ही रहते हैं। घर पर सिर्फ एक विधवा महिला रहती है। रात में वो रोज की तरह मकान के सामने बरामदे में सोई थी। इस बीच रात में छत के रास्ते घर में घुसे चोर ड्रम सेट सहित बर्तन, पीतल का हंडा, परात, फूल की बटुली, एक बड़ी व 4 छोटी अटैची व 50 हजार रूपयों से भरा पर्स लेकर चंपत हो गए। सुबह जब घर का काम करने के बाद उक्त महिला अंदर गई तो अस्त व्यस्त सामान देखकर सन्न रह गई। इसके बाद चोरी की सूचना परिजनों को दी तो वो लोग घर पहुंचे। इधर इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद हैरानी की बात ये रही कि परिजनों की सूचना के बावजूद घटना की अगली शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। जिससे ये बात साफ समझ आ रही थी कि पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर कितनी मुस्तैद है। बहरहाल, क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ने से लोग दहशत में हैं और उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि वे तत्काल पुलिस गश्त बढ़ाएं, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।