बिरनो : अपनी जमीन में बन रहे अवैध नाला निर्माण को रोकने पहुंचे पिता-पुत्र को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा, बेटा गंभीर हाल में रेफर


बिरनो। थानाक्षेत्र के बिरनो में अवैध नाला निर्माण के दौरान दबंगों ने पिता-पुत्र को बुरी तरह से पीट दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक को रेफर कर दिया गया। गांव निवासी पीड़ित राजेश राम पुत्र सरीखन ने आरोप लगाया कि उनके खेत में विपक्षियों द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा था। इस निर्माण को हम रोकने पहुंचे तो वो हम सभी को लाठी डंडे से पीटने ले। जिसमें राजेश सहित उनका बेटा आशीष राम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पहुंची और उपचार के लिए दोनों को अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर आशीष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में अब तक थाने में किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। इस बाबत एसओ बालेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है।