सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को दी बड़ी राहत, अब इस नए नियम के साथ देशभर के छात्रों को मिलेगा खास लाभ





सैदपुर। सीबीएसई की होने वाली परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षार्थियों को एक बड़ी छूट दे दी। 19 मई को राज्यसभा टीवी चैनल पर इंटरव्यू देने के दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि होने वाली सभी परीक्षाएं छात्रों के अपने ही स्कूल में होंगी, इसके लिए अब तक काफी दूर स्थित गैर स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के नियम को हटाया जा रहा है। एचआरडी मंत्री की इस घोषणा के बाद कई किमी दूर परीक्षा देने जाने वाले बच्चों में हर्ष का माहौल है। अब वो अपने ही स्कूल पर परीक्षा दे सकेंगे। इस घोषणा के बाद सैदपुर के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे काफी खुश हैं। प्रबंधक निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएसई के स्वकेंद्र के इस निर्णय से न सिर्फ बच्चों को काफी सहूलियत होगी, बल्कि सफर के दौरान होने वाली थकावट से बचने के बाद वो परीक्षाओं को और तन्मयता से दे पाएंगे। बताया कि पूरे सैदपुर विधानसभा में गिनती के स्कूलों में शामिल वेद इंटरनेशनल स्कूल अपने केंद्र पर परीक्षाएं कराएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजीटिव, दो सप्ताह में 67 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या फिर भी जिलेवासियों के लिए बड़े राहत की है ये एक खबर
मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने के मैसेज के बाद सूबा हलकान, डायल 112 के हेल्पलाइन पर मैसेज करके दी गई धमकी, एसटीएफ कर रही जांच >>