गाजीपुर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजीटिव, दो सप्ताह में 67 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या फिर भी जिलेवासियों के लिए बड़े राहत की है ये एक खबर





गाजीपुर। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरूवार को 11 पॉजीटिव मिलने के बाद अब शुक्रवार को भी दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव पॉजीटिव की संख्या 67 व कुल संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 73 पर पहुंच गई, जिसमें से 6 ठीक हो चुके हैं। 67 का ये आंकड़ा जिले ने सिर्फ दो सप्ताह के अंदर छुआ है। महज दो सप्ताह में इतना बड़ा आंकड़ा छूने के बावजूद सुखद बात ये है कि अब तक मिले सभी 67 पॉजीटिव गैर राज्यों से आए प्रवासी ही हैं। यानी बाहर से आकर रह रहे प्रवासियों के चलते जिले का कोई अन्य व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। इस वाकये को जनपदवासियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि मिलने वाले सभी पॉजीटिव बाहर से ही पॉजीटिव होकर जिले में आए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी तंत्र को सुचारू रखने को 6 माह के लिए योगी सरकार ने लगाया एस्मा, हड़ताल करने पर गिरफ्तार होंगे आवश्यक कार्य में जुटे कर्मचारी
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को दी बड़ी राहत, अब इस नए नियम के साथ देशभर के छात्रों को मिलेगा खास लाभ >>