सराहनीय : क्वारंटाइन सेंटर में समाजसेवी ने निजी खर्च पर बनवाया हैंडपंप





मौधा। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे अरसे से खराब चल रहा है। जिसके चलते यहां पर क्वारंटाइन होने वाले लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए उन्हें गांव के लोगों पर आश्रित रहना पड़ रहा है। प्रवासियों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह यादव ने अच्छी पहली की और आगे आते हुए उक्त हैंडपंप का अपने खर्च पर मरम्मत कराकर पानी की व्यवस्था सुचारू कराई। जिसकी लोगों ने सराहना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रमिकों कानून के 3 साल के लिए रद्द होने पर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक
पूर्व मंत्री के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बांटा भोजन, पौत्र के जन्मदिन पर पूर्व एमएलसी ने 150 गरीबों में बंटवाया खाद्यान्न >>