पूर्व मंत्री के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बांटा भोजन, पौत्र के जन्मदिन पर पूर्व एमएलसी ने 150 गरीबों में बंटवाया खाद्यान्न





गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र के सहयोग से चल रहे कम्युनिटी किचन से लगातार 44वें दिन मंगलवार को नगर के कई मुहल्लों के हजारों गरीबों में घर-घर जाकर भोजन वितरित किया गया। इस दौरान मंगलवार को नगर के टेढ़ीबाजार, गोराबाजार, तड़बनवां, तुलसीसागर आदि मुहल्लों में पूड़ी सब्जी के अलावा शाम को तहरी वितरित कराई गई। मंगलवार को भोजन बनवाने का जिम्मा समाजसेवी मो. आमिर अली, नितिन पाण्डेय व संतोष वर्मा ने उठाया और खाद्य सामग्री का दान किया। चंदन वर्मा, बृजेश गुप्ता, लल्लन वर्मा, गोपाल वर्मा, कमलेश वर्मा, संतोष वर्मा, परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मोनू गुप्ता आदि मौजूद थे। ............................................. सैदपुर। महामारी के इस दौर में गरीबों के लिए जनभावना दिखाने वालों की कमी नहीं है। इसमें सिर्फ परिपक्व लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के पूर्व एमएलसी कैलाशनाथ सिंह ने अपने पौत्र शौर्य सिंह के जन्मदिन को गरीबों के साथ मनाने का निश्चय किया और अन्नदान किया। शौर्य के पिता व सपा के मीडिया प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को बेटे के जन्मदिन को वास्तविक मायनों में खास बनाने के लिए क्षेत्र के करीब 150 गरीबों में खाद्यान्न का वितरण किया गया। कहा कि आगे भी वितरण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अमित सिंह पिंकू, अमित पाठक पिंकू, पिंटू, नन्हे पाठक, राजू पाठक, आनन्द सिंह, प्रशांत सिंह सोनू, नागा राजभर, मनीष यादव, गुड्डू खान, बृजेश पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सराहनीय : क्वारंटाइन सेंटर में समाजसेवी ने निजी खर्च पर बनवाया हैंडपंप
पुलिस के हत्थे चढ़े सैनिकों पर जानलेवा हमला करने वाले 8 बदमाश, गए जेल >>