श्रमिकों कानून के 3 साल के लिए रद्द होने पर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक





खानपुर। क्षेत्र में मंगलवार को श्रमिकों के हित और मुआवजे के लिए भाकपा माले द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। जिला संयोजक आजाद यादव ने कहा कि श्रमिक कानून को तीन साल के लिए रद्द करना श्रमिकों के शोषण को बढ़ावा देना है। योगी सरकार पलायन कर रहे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुचाएं और उन्हें 16 हजार रूपए कोरोना भत्ता दे। सभी जरूरतमंद लोगों को बिना राशनकार्ड के तीन महीने तक गेंहू, चावल, दाल, चीनी, तेल सहित जरूरी खाद्य सामग्री मुहैया कराए। साथ ही लॉकडाउन में किसानों के नुकसान हुए सब्जी, फल और फसलों का उचित मुआवजा तय करे। कहा कि मनरेगा में 200 दिनों के काम और 500 रूपए प्रतिदिन का मानदेय सुनिश्चित करे। जिसके बाद 12 सूत्रीय पत्रक एसडीएम के निर्देश पर खानपुर एसओ सुनील सिंह को सौंपा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फोन पर बात करते-करते ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने कर ली आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका
सराहनीय : क्वारंटाइन सेंटर में समाजसेवी ने निजी खर्च पर बनवाया हैंडपंप >>