कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद हॉट स्पॉट बनाकर सील किया गया खिदिरपुर, जांच के लिए भेजे गए 76 संदिग्धों के स्वैब





ग़ाज़ीपुर/नंदगंज। नंदगंज के खिदिरपुर गांव से कोरोना का पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को मरीज को वाराणसी भेजने के बाद से ही पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। वहीं रविवार को पूरे गांव को सेनेटाइज कराने के साथ ही उसे हॉट स्पॉट घोषित करते पूरे गांव को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि गांव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अब पूरे गांव को सील कर दिया गया है तो गांव की कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी। कहा कि अगर उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। ............................... वहीं रविवार को जिले के कुल 76 संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि नंदगंज में मरीज मिलने के बाद अब संपर्क में आए लोगों की खास निगरानी की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘पूरी जिंदगी भी समर्पित करके नहीं उतार सकते मां का कर्ज, साल के एक दिन को चुनना है हर मां के साथ नाइंसाफी’
अच्छी पहल : गैर प्रदेश व जनपदों से आने वालों को अब बसों से ले जाएगा जिला प्रशासन, जांच कराने के बाद भेजेंगे घर >>