सैदपुर : स्वामी सियाराम दास की पुण्यतिथि पर शुरू हुई श्रीराम कथा, पूरे गांव में निकली भव्य कलश यात्रा


सैदपुर। क्षेत्र के फुलवारी खुर्द गांव में ब्रह्मलीन स्वामी सियाराम दास महाराज की तीसरी पुण्यतिथि बेहद धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ व श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पूर्व पूरे गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल पर जुटकर सभी महिला व पुरूष श्रद्धालु गंगा नदी स्थित रामघाट पर पहुंचे। वहां से वो कलश में गंगा जल भरकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुन पर नाचते सभी ने पूरे गांव का भ्रमण किया और जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पूरा क्षेत्र उनके उनके जयघोष से गुंजायमान हो उठा था। इसके बाद गांव के हनुमान मंदिर में सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया। वहां से वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां कथावाचक आचार्य रणधीर ओझा ने मंत्रोच्चार कर कलश स्थापित कराया। पहले दिन उन्होंने कहा कि राम कथा विश्व में सभी कथाओं में श्रेष्ठ है। कहा कि जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है, वह स्थान तीर्थ स्थल कहलाता है। कथा का आयोजन कराने व सुनने का सौभाग्य भी प्रभु की कृपा मिलती है। बताया कि सोमवार को अग्नि प्राकट्य व हवन प्रारंभ किया जाएगा। इस मौके पर रोहित यादव, बिहारी यादव, विशाल यादव, संजय यादव, अनुपम यादव, विनीत यादव, राधेश्याम यादव आदि रहे।