नंदगंज : डिहिया में दहेज हत्या के बेहद हाईप्रोफाइल बन चुके मामले में पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार


नंदगंज। थानाक्षेत्र के डिहिया गांव में विवाहिता की फंदे पर मिली लाश के मामले में मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति व ससुर सहित पूर्व विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी पति को लाश के पोस्टमार्टम के पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी देवकली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती चंद पासी के पुत्र विनीत पासी की पत्नी की फंदे पर लाश लटकी मिली थी। इस मामले में मृतका के पिता ने पति सहित 4 के खिलाफ दहेज के लिए हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अगले ही दिन रविवार को मृतका के पति विनीत पासी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। टीम में एसआई श्याम सिंह सहित कां. रोहित यादव व अमित चौधरी रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज