गाजीपुर : फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार, परिवार परामर्श केंद्र ने शिविर लगाकर पिघलाई रिश्तों पर जमी बर्फ


गाज़ीपुर। जिले के पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र में शिविर लगाया गया, जहां सुलह समझौते कराते हुए पांच पारिवारिक विवादों को खत्म कराकर उनकी विदाई कराई गई। इस दौरान शिविर में आए कुल 28 मामलों को सुना गया। जिसमें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर 5 मामलों में सुलह कराकर उन्हें विदा किया गया। वहीं 8 मामलों में मध्यस्थता सफल न होने पर कानूनी कार्यवाही का सुझाव देते हुए उनकी पत्रावली बंद कर दी गई। इसी तरह 5 मामलों में सब ठीक हो जाने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए। शेष 10 मामलों में अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, सोनिया सिंह, शशि सिंह, शशिधर मिश्रा, रागिनी चौबे, शिवशंकर यादव, उर्मिला गिरी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज