गाजीपुर : कायस्थ महासभा के महिला इकाई का हुआ गठन, पूजा श्रीवास्तव बनीं जिलाध्यक्ष, सपा नेता ने की धरने में शामिल होने की अपील



गाजीपुर। नगर के चंदन नगर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जहां महासभा की महिला इकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों से चयन किया गया। जिसमें डॉ. पूजा श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष, रूपल श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव व प्रियंका श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव व जिला सचिव के रूप में अमृता श्रीवास्तव, ऋषू श्रीवास्तव व निशा श्रीवास्तव को चुना गया। वहीं जिला कार्यकारिणी सदस्यों में सुधा श्रीवास्तव, जैस्मीन श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, इंदू श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, नंदिनी श्रीवास्तव, बबली श्रीवास्तव व जिया श्रीवास्तव को चुना गया। चयन के बाद जिलाध्यक्ष व सपा नेता अरूण श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी समाज को संगठित करने एवं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेंगे। कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज में फैली दहेज़ जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सभी महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। कहा कि दहेज़ सभ्य समाज के लिए कोढ़ की तरह है। उससे समाज को मुक्ति दिलाने की आवश्यकता है। कहा कि जल्द ही महिला सम्मेलन आयोजित कर समाज की प्रतिभावान बेटियों व महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद आगामी 30 अप्रैल को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर माधुरी श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, दीपमाला श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव आदि रहे।