गाजीपुर : काटने के लिए ले जाए जा रहे 3 गोवंशों से भरी गाड़ी बरामद, अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार



गाजीपुर। सदर पुलिस ने गोवध के लिए लेकर ले जाए जा रहे गोवंशों से भरे वाहन को तस्कर के साथ धर दबोचा और तस्कर को जेल भेज दिया। वहीं गोवंशों को गोशाला भेजा गया। शुक्रवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी, उसी समय घाट स्टेशन मोड़ के पास से एक मैजिक वाहन गोवंशों को लादकर गुजरा। पुलिस ने रोककर चेक किया तो पता चला कि वो गोवध के लिए उन्हें लेकर जमानियां जा रहा था। उसमें 2 बैल व एक बछड़े को ठूंसकर रस्सियों से बांधा गया था। जिसके बाद वाहन को थाने लाया गया। उसमें सवार तस्कर ने अपना नाम संदीप चौरसिया पुत्र देवेंद्र चौरसिया निवासी बख्तावरगंज, मऊ बताया। वो मऊ निवासी सलीम के कहने पर गोकशी के लिए उन्हें लेकर जमानियां जा रहा था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज