नंदगंज : पूर्व विधायक के भाई की बहू की मौत के मामले में नया मोड़, दहेज के लिए हत्या कर शव लटकाने का आरोप, पूर्व विधायक व उनकी पत्नी पर भी मुकदमा


नंदगंज। थानाक्षेत्र के डिहियां गाँव में पूर्व विधायक सुभाष पासी के भाई की बहू पूनम पासी की फंदे पर लटकी मिली लाश के मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष ने लोगों ससुरालियों पर उसकी हत्या कर शव को साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटका देने का बेहद संगीन आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने सभी को हैरान करते हुए न सिर्फ मृतका के पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, बल्कि मुम्बई में रहने वाले पूर्व विधायक सुभाष पासी व उनकी पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि सैदपुर के 2 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में भाजपा नेता सुभाष पासी के सगे छोटे भाई व देवकली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोतीचंद पासी की बहू पूनम पासी का शनिवार को डिहियां गाँव स्थित घर के दूसरे तल पर बने उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता शव पाया गया था। शनिवार की शाम के घटना के बाद परिजनों के विरोध के चलते पुलिस शव को देररात में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई थी। लोगों का कहना है कि विवाहिता व उसके पति के बीच किसी बात को लेकर अनबन व बहस हुई। ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ससुरालियों ने बताया था कि काफी देर तक जब पूनम दिखी नहीं और कई बार आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला तो परिजन उसे ढूंढते हुए उसके कमरे में पहुंचे थे। वहां उसे फंदे से लटकता देख सभी बुरी तरह बदहवास हो गये थे। कुछ ही देर में घटना की जानकारी गाँव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई और मृतका के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर देररात में शव के पोस्टमार्टम को जाने के बाद मृतका के मरदह स्थित सेवठां निवासी पिता जयराम आदि ने उसके पति विनीत पासी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से पहले उसने उसे बुरी तरह मारा-पीटा था, जिसकी पूनम ने मायके फोन कर जानकारी दी थी। उन्होंने उसकी मौत को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए हत्या कर शव फंदे से लटका देने की आशंका जताई है। साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग की है। घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। इस बाबत नंदगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मायके पक्ष ने पति सहित 4 के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। वहीं पूर्व विधायक व उनकी पत्नी का भी नाम शामिल किए जाने पर समर्थकों ने कहा कि मुकदमे को बड़ा बनाने व अन्य कारणों से पूर्व विधायक व उनकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है।