गाजीपुर : राह चलती युवतियों से छेड़खानी करने से मना करने पहुंचे व्यापारी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, व्यापारियों ने दिया 48 घंटे का समय





गाजीपुर। नगर के महाजनटोली में युवतियों संग छेड़खानी करने से रोकने पर बदमाशों ने युवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वो लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद व्यवसायी को जिला अस्पताल ले जाया गया। क्षेत्र के रायगंज मुहल्ला निवासी बदमाश किस्म के कुछ युवक राह चलती युवतियों व बच्चियों के साथ छेड़खानी व छींटाकशी करते थे। इस बात का पता चलने पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता व युवा व्यवसायी महाजनटोली निवासी मनीष कुमार भोलू उन्हें मना करने व समझाने के लिए गए थे। वहां जब वो समझा रहे थे, उसी समय उनके सिर पर लोहे के रॉड से बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद लहूलुहान होकर मनीष वहीं गिर गए। जिसके बाद उन्हें उनके साथी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद देररात में थाने में एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी है। जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केशरी गुड्डू ने कहा कि युवा व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि 48 घंटों में बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए तो एसपी को पत्रक सौंपा जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नगसर हाल्ट पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार
जखनियां : जयंती पर घटारो में अंबेडकर प्रतिमा सजा रहे अधेड़ को हाईटेंशन तार से लगा था करंट, मौत के बाद मचा कोहराम >>