जखनियां : जयंती पर घटारो में अंबेडकर प्रतिमा सजा रहे अधेड़ को हाईटेंशन तार से लगा था करंट, मौत के बाद मचा कोहराम





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के घटारो गांव में अंबेडकर जयंती पर सजावट के दौरान हाईवोल्टेज करंट से झुलसकर गिरे घायल अधेड़ की आखिरकार इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 40 वर्षीय प्रदीप राम अंबेडकर जयंती के दिन प्रतिमा की सजावट कर रहा था। उसी समय वो हाईवोल्टेज तार से निकल रहे करंट की जद में आ गया और वो सीधे 20 फीट नीचे आ गिरा। जिससे झुलसने व गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन अस्पताल व वहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी संगीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक पत्नी समेत एक पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राह चलती युवतियों से छेड़खानी करने से मना करने पहुंचे व्यापारी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, व्यापारियों ने दिया 48 घंटे का समय
सैदपुर : अपर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद, 28 में से 6 मामले निस्तारित >>