जमानियां : डीएम व एसपी ने मुख्य तहसील दिवस में सुनी फरियाद, जिले के सभी तहसीलों में आए 289 मामलों में 27 निस्तारित





जमानियां। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल मिलाकर 289 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर कुल 27 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जमानियां तहसील में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के सामने कुल 53 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। डीएम ने शिकायत पत्रों के बाबत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और मामलों का निस्तारण करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य आदि रहे। इसी क्रम में सेवराई में आए 20 में से मौके पर 3 का, मुहम्मदाबाद में 34 में 3 का, सदर में 41 में 5 का, कासिमाबाद में 51 में से 4 का, जखनियां में 62 में से सिर्फ 1 का व सैदपुर में कुल 28 में से 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पचारा में सुनसान क्षेत्र में राशन की दुकान खुलने के विरोध में महिलाओं ने तहसील में की नारेबाजी, गांव के बीच दुकान खुलवाने की मांग
नंदगंज : पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू की डिहियां में फंदे पर लटकती मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम >>