अच्छी पहल : गैर प्रदेश व जनपदों से आने वालों को अब बसों से ले जाएगा जिला प्रशासन, जांच कराने के बाद भेजेंगे घर





खानपुर। गैर प्रदेशों व गैर जनपदों से जिले में प्रवेश करने के लिए क्षेत्र के सिधौना स्थित गोमती पुल पर रोजाना सैकड़ों प्रवासियों का जमावड़ा लग रहा है। इस मामले को लगातार प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ महिपाल पाठक के नेतृत्व में उन्हें ले जाने के लिए बसों को गाजीपुर-वाराणसी सीमा पर लगाया गया। एसडीएम ने बताया कि लगातार मिल रही खबरों के चलते जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सीमा से बसों में ले जाकर उनकी जांच कराने और उनके गंतव्य तक छोड़ने का निर्णय लिया है। सभी लोगों को ले जाकर सैदपुर में जांच कराया जाएगा, जिसके बाद स्वस्थ लोगों को उनके जिला मुख्यालय पर और संदिग्ध मिलने पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। बताया कि गैर प्रान्त और जिलों से पलायन कर आने वालों के लिए बस खड़ी रहेगी और उन्हें 30-30 की संख्या में ले जाकर जांच कराया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद हॉट स्पॉट बनाकर सील किया गया खिदिरपुर, जांच के लिए भेजे गए 76 संदिग्धों के स्वैब
बाहर से आने वालों की संख्या में हुआ इजाफा, बिना सूचना दिए घरों में छिप रहे प्रवासी, पुलिस ने दी अंतिम चेतावनी >>