गाजीपुर : राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने हाईमास्ट लाईटों का बटन दबाकर किया शुभारंभ, दूधिया रोशनी में जगमगा उठा शहर



गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत की सांसद निधि से पूरे जिले में करीब 3 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से सैकड़ों हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि डॉ. अवधेश बिन्द ने क्षेत्र में लगी हाई मास्ट लाईट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उनके अलावा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, काशी चौहान, गोपाल राय व प्रीति गुप्ता ने छावनी लाइन, भाजपा जिला कार्यालय तिराहा, वंशीबाजार, लंका चुंगी, सिंचाई विभाग चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाईटों का बटन दबाकर शुभारंभ किया। हाई मास्ट लाइट के उजाले से चौक, तिराहा, चौराहे के रोशन होते ही लोग खुश हो उठे। इस मौके पर अभिनव सिंह, रंजीत कुमार, संजय बिंद, अजय कुशवाहा, अशोक मौर्य, रामेश्वर तिवारी, सुधीर मिश्रा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज