नंदगंज : पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू की डिहियां में फंदे पर लटकती मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम





नंदगंज। सैदपुर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुभाष पासी के भाई की बहू की घर में ही फंदे पर लाश लटकती हुई मिली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया। सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई मोतीचंद पासी देवकली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। सुभाष पासी जहां अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं, वहीं उनके भाई अपने डिहियां गांव स्थित पैतृक आवास पर परिवार के साथ रहते हैं। इस बीच उनके पुत्र विनीत की शादी कुछ वर्षों पूर्व 24 वर्षीय पूनम पासी से हुई थी। जिसके बाद उनका पुत्र वेद भी हुआ था और वो अभी 11 का ही है। इस बीच पूनम ने अज्ञात कारणों से घर के दूसरे तल पर बने अपने कमरे की सीलिंग में पंखे में साड़ी फंसाकर उससे लटककर अपनी जान दे दी। काफी देर बाद जब वो नहीं दिखी तो परिजन उसे बुलाने उसके कमरे में पहुंचे तो उसका फंदे से लटका शव देख चीखने चिल्लाने लगे। जिसके बाद तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया है। शनिवार की शाम 4 बजे तक शव वहीं पड़ा था। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका ने किन हालातों में फांसी लगाई, ये स्पष्ट नहीं हो सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : डीएम व एसपी ने मुख्य तहसील दिवस में सुनी फरियाद, जिले के सभी तहसीलों में आए 289 मामलों में 27 निस्तारित
गाजीपुर : ममता बनर्जी पर पाकिस्तानी व बांग्लादेशी आतंकी संगठनों को संरक्षण देने का आरोप, प्रदर्शन कर सौंपा पत्रक >>