सैदपुर : माहपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई गाय, सींग फंसने से इंजन का ब्रेकर फेल, 40 मिनट तक खड़ी रहीं 3 ट्रेनें





सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर में ट्रेन के सामने गाय आ जाने से उसे टक्कर लग गई। जिससे उसकी सींग इंजन में फंसने से इंजन वहीं पर खड़ी हो गई। घटना के बाद करीब 40 मिनट तक उक्त ट्रेन सहित कुल 3 ट्रेनें प्रभावित रहीं। हुआ ये शनिवार की सुबह 10 बजे गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस माहपुर पहुंची थी। वो मेन लाइन से आगे गुजर रही थी कि अचानक सामने गाय आ गई। जिससे ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे गाय छिटककर ढेर हो गई और उसकी सींग ट्रेन के इंजन में फंस गई। सींग फंसने से इंजन का ब्रेकर फेल हो गया और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। ट्रेन के वहीं खड़े होने के चलते पीछे आ रही दादर व एक पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित हो गई और तीनों करीब 40 मिनट तक रूकी रहीं। करीब 40 मिनट बाद औड़िहार से नया इंजन लाया गया, तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना कर रेल यातायात बहाल किया जा सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अपर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद, 28 में से 6 मामले निस्तारित
सैदपुर : पचारा में सुनसान क्षेत्र में राशन की दुकान खुलने के विरोध में महिलाओं ने तहसील में की नारेबाजी, गांव के बीच दुकान खुलवाने की मांग >>