खानपुर : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में गया जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने क्षेत्र के जमीन संदल स्थित ननिहाल में मौजूद मुकेश बिंद निवासी बंतरा, नंदगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसे खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है और वो उस मुकदमे में फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वो अपने ननिहाल में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टीम में एसआई गुलाबचन्द गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या देख चलाया जा रहा अभियान, घर-घर जाकर जागरूक कर रहे शिक्षक
गाजीपुर : नगसर हाल्ट पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार >>