सैदपुर : टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में हुआ योगा का डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप-2025, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ



सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में योगासन सपोर्ट अलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में योगा के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रतियोगिता में जिले के कुल 6 विद्यालयों के 8 से 16 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में आसन, 10 से 12 वर्ष आयुवर्ग में धनुरासन, 12 से 14 वर्ष आयु में पूर्ण धनुरासन व 14 से 16 वर्ष आयु में पूर्ण वज्रासन के योगासन किए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ एरियल योगा डांस से किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा की गई योग मुद्राओं को देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। प्रतिभागियों का संतुलन देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल प्रथम, सेंट जांस स्कूल द्वितीय व ग्लोबल विस्डो सैनिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंत में सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को सपा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य खेदन सिंह यादव ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील यादव, प्रो. अच्छेलाल यादव, प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, प्रशांत कश्यप, शिखा सिंह, प्रतीक्षा, आयशा, अंजली भारद्वाज, मधुबन निषाद, सौरभ जायसवाल आदि रहे। संचालन धर्मेंद्र योगी ने किया।