जमानियां : अवैध पिस्टल के साथ घटना को अंजाम देने जा रहा कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घटना को अंजाम देने जा रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने करमहरी स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास से संदिग्ध को धर दबोचा और तलाशी ली तो उसकी कमर में खोंसा हुआ अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उसने अपना नाम प्रदीप यादव पुत्र अशोक यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर, करण्डा बताया। तफ्तीश में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश बेहद कुख्यात है और उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियिम, रेलवे एक्ट आदि धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई अरुण पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार, परिवार परामर्श केंद्र ने शिविर लगाकर पिघलाई रिश्तों पर जमी बर्फ
जमानियां : 25 हजार का ईनामियां अंतर्राज्यीय गैंगस्टर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे >>