देवकली : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा, दवा लेने जा रही पत्नी की पति की आंखों के सामने दर्दनाक मौत


देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया। जिसमें पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ककरही निवासी 35 वर्षीय हृदय सिंह यादव व उनकी पत्नी 33 वर्षीय पार्वती देवी बाइक से दवा लेने नंदगंज बाजार जा रहे थे। रविवार की दोपहर में अभी वो देवकली पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों को बाइक समेत रौंद दिया। घटना में ट्रेलर पार्वती को नृशंसता से रौंदते हुए फरार हो गया। जिसमें पार्वती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं हृदय गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि शव को भेजकर अगली कार्यवाही की जा रही है।