सैदपुर : पचारा में सुनसान क्षेत्र में राशन की दुकान खुलने के विरोध में महिलाओं ने तहसील में की नारेबाजी, गांव के बीच दुकान खुलवाने की मांग



सैदपुर। नगर के तहसील मुख्यालय में देवकली ब्लॉक की करीब 100 की संख्या में महिलाएं व पुरूष पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपना मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपकर न्याय की मांग की। देवकली ब्लॉक के पचारा गांव के महिला व पुरूष नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। इसके बाद उन्हांने एसडीएम को पत्रक देकर बताया कि उनके गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गांव से काफी दूर बेहद सुनसान इलाके में बनाई जा रही है। बताया कि सुनसान स्थान पर दुकान खुलने से दो प्रमुख नुकसान हैं। बताया कि सुनसान में दुकान होने से आपराधिक घटनाओं के बढ़ने की आशंका है। वहां न तो राशन सुरक्षित होगा और न ही राशन लेने के लिए जाने वाले लोग ही सुरक्षित होंगे। वहीं गांव के एक छोर से उक्त स्थल करीब डेढ़ किमी दूर है। ऐसे में लोगों को पैदल ही वहां तक जाकर राशन लेना होगा, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। कहा कि अगर दुकान को गांव के बीचो-बीच खोला जाता तो पूरे गांव के लोगों को राशन लेने में सहूलियत होती। कहा कि गांव के प्रधान व कोटेदार द्वारा दुकान को काफी दूर खोला जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि गांव के बीच में स्थित गाटा संख्या 229 पर आवास निर्माण कर वहीं पर दुकान को खोला जाए। इस मौके पर पूर्व सैनिक कैलाश राम, रमावती देवी, खुशबू, अंजली, तेतरी देवी, हीरा राम, अजीत कुमार, सीता देवी, रेशमा कुमारी, अरविंद कुमार, उर्मिला, रविप्रकाश, सुनील कुमार आदि रहे।