सैदपुर : अपर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद, 28 में से 6 मामले निस्तारित





सैदपुर। नगर के तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां लोगों की फरियाद सुनने के लिए जिले से अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार पहुंचे। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। उनके सामने कुल 28 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर कुल 6 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजी गईं। एडीएम ने कहा कि जो भी मामले आते हों, उन सभी का निस्तारण बिना मौके का मुआयना किए न किया जाए। कहा कि मौके पर जाकर टीमें दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर मामले का निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम रणविजय सिंह, तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार विश्राम यादव, मीना गोंड, एसडीओ एके सिंह, डॉ. बीके राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : जयंती पर घटारो में अंबेडकर प्रतिमा सजा रहे अधेड़ को हाईटेंशन तार से लगा था करंट, मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर : माहपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई गाय, सींग फंसने से इंजन का ब्रेकर फेल, 40 मिनट तक खड़ी रहीं 3 ट्रेनें >>