गाजीपुर : नगसर हाल्ट पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार



गाजीपुर। जिले के नगसर हाल्ट थाने की पुलिस ने फरार चल रहे नाबालिग संग दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दशवंतपुर निवासी दयाशंकर उर्फ खिचड़ू के खिलाफ नाबालिग संग दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था। जिसके मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक रामबालक रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज