10 बजे से थी इजाजत और अलसुबह ही दुकान खोलकर बैठ गए दुकानदार, लॉक डाउन तोड़ने वालों पर गिरी गाज





दुल्लहपुर। लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने जमकर कार्रवाई की। इस पुलिसिया कार्रवाई में दर्जनों लोगों का चालान कटा, वहीं कई दुकानों की फोटोग्राफी भी कराई गई। जिसके चलते कस्बे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। लगातार कई दिनों से कस्बे के कुछ लोग लॉक डाउन तोड़कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने तब कार्रवाई शुरू की, जब लोग सुबह 10 बजे खरीददारी करने के लिए बाजार में पहुंच चुके थे और बाजार में भारी भीड़ थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी और वजह न बता पाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा कई दुकानों पर लगी भीड़ की वीडियोग्राफी भी कराई जिसके चलते लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस की कार्रवाई में कई ऐसे लोग भी जद में आ गए जो जरूरत के सामान खरीदने बाजार में आए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यापार मंडल संग दो दिनों पूर्व हुई बैठक में सुनिश्चित किया गया था कि बाजार को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोला जाएगा। लेकिन इस दौरान शारीरिक दूरी आदि नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। न किए जाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यहां पर दुकानदार 10 बजे के पहले ही दुकानों को खोलकर बैठ गए थे। वहीं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि इस बात से दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था कि अब दुकान सुबह दस बजे से ही खुलेंगी। लेकिन प्रशासन द्वारा समुचित सूचना प्रसारित ना करने से व्यापारी संदेह में थे और इसका परिणाम आमजन को भुगतना पड़ा। अपील किया कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर लोगों ने जताया शोक, पैतृक गांव में दी गई श्रद्धांजलि
बैंक खुलने से घंटों पहले ही लाइन लगाकर बैठ गए थे लोग, नहीं दिख रहा था कोरोना का खौफ >>