त्वरित समाधान दिवस पर आए 12 में से 7 मामले निस्तारित





मरदह। कस्बा स्थित थाने पर शनिवार को त्वरित समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कासिमाबाद उपजिलाधिकारी मंशा राम की अध्यक्षता में कुल 12 विभिन्न मामले आए। जिसमें से मौके पर 5 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष 7 को विधिक कार्यवाही के लिए भेजा गया। इस दौरान एसडीएम ने मातहतों को निर्देश दिया कि जनहित के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्यामजी यादव, नागेश्वर तिवारी, जयप्रकाश, सरयू नारायण तिवारी, विनय कुमार, दयाशंकर सिंह, रामजीत, नीरज सागर, सुशील कुमार, राजेश कुमार, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष चितरंजन चौहान, कानूनगो जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 घंटों बाद भी नहीं चला लापता युवक का सुराग, दुकान के लिए चला था आकाश
देश के वीर सपूतों के कारण ही सरहदें हैं सुरक्षित, शहीद शेषनाथ की पुण्यतिथि पर गरीब महिलाओं में बांटी गई साड़ियां >>