छापेमारी में 4 दुकानों से बरामद हुई 40 कुंतल प्लास्टिक, 31 हजार के भारी जुर्माने के साथ एफआईआर
सैदपुर। सरकार द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने के बावजूद नगर में बिक रहे प्लास्टिक के खिलाफ शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत ईओ संग नगर में अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया और दुकानों से जुर्माना वसूला। शुक्रवार को एसडीएम वेदप्रकाश मिश्र ने अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र व पुलिस टीम के साथ नगर में शाम करीब 5 बजे अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के 3 दुकानों पर छापेमारी कर वहां से 15 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियों समेत फाइबर के प्लेट जब्त किए। इसके बाद वो सादात रोड स्थित जवाहिर प्रजापति के दुकान पर पहुंचे और वहां से उन्होंने कुल 195 बोरों में करीब 40 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग समेत थर्माकोल के प्लेट बरामद की। जिसके बाद उन्होंने पूरी सामग्री को जब्त कर 25 हजार का जुर्माना लगाया साथ ही ईओ को दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं अन्य दुकानदर बबलू चौरसिया, श्यामजी चौरसिया आदि से 2-2 हजार रूपए का जुर्माना वसूलकर भविष्य में प्लास्टिक न बेचने की चेतावनी दी। इस मौके पर कोतवाल बलवान सिंह, चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह समेत नगर पंचायत की टीम थी। इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक की बरामदगी से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।