ग्राम प्रधान व बीडीसी की खुली बैठक में की गई कार्य योजनाओं पर चर्चा





मरदह। कस्बा स्थित ब्लाक सभागार में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख डा. निधि सिंह मौर्या की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की संयुक्त खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए पिछली बैठक में आए प्रस्तावों की समीक्षा की गई। इसके अलावा मनरेगा, राज्यवित्त, चौदहवां वित्त आयोग का लेखा-जोखा तैयार कर कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विकास खंड को 22 लाख रूपए आवंटित हुए हैं जिनके कार्य योजना की रूपरेखा भी तैयार की गई। राष्ट्रीय महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जॉबकार्ड धारक मजदूरों को रोजगार देने पर बल दिया गया। ताकि गरीबों को 100 दिन का रोजगार मिल सके। खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार पांडेय ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधानों से अपील किया कि सभी योजनाओं में पात्रों को वरीयता देने के साथ ही सभी कामों को तय निर्देशों के आधार पर ही करें। क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि उनके मद में कुछ विशेष कार्य कराने के ही प्रावधान हैं। इस मौके पर प्रवीण पटवा, पुंजेश सिंह, नितेश कुशवाहा, बबलू सिंह, रामनारायण यादव, जितेंद्र बहादुर, रामबहादुर यादव, सुरेशचंद्र यादव, अरविंद सिंह, संजय विक्रम सिंह, एडीओ पंचायत नर्मदेश्वर तिवारी, सुनील राम आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी पखवारे में जांचे गए 627 लोगों के बलगम, 12 मरीजों में लक्षण मिलने पर तत्काल उपचार शुरू
छापेमारी में 4 दुकानों से बरामद हुई 40 कुंतल प्लास्टिक, 31 हजार के भारी जुर्माने के साथ एफआईआर >>