आरपीएफ प्रभारी ने जौनपुर से पकड़ा टिकटों का अवैध कारोबारी, डेढ़ लाख के टिकट बरामद
सैदपुर। दलालों द्वारा अवैध रूप से तत्काल व अन्य टिकटों की कालाबाजारी में लगातार कार्रवाई के बाद भी कमी नहीं आ रही है। अभी गुरूवार को औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने छापेमारी करते हुए वाराणसी के दानगंज से हजारों के अवैध टिकटों समेत हजारों की नकदी पकड़ी थी उसके अगले ही दिन जौनपुर के थानागद्दी बाजार से भी एक कम्प्यूटर के दुकान संचालक को करीब डेढ़ लाख कीमत के अवैध टिकटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा उसके पास से अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। बीते लंबे समय से आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा को जौनपुर के माध्यम से औड़िहार में अवैध टिकटों के कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर शुक्रवार को आरपीएफ प्रभारी अपनी टीम संग जौनपुर के केराकत जनपद के थानागद्दी बाजार पहुंचे और वहां पर श्याम कम्प्यूटर्स के यहां औचक रूप से छापा मारा। दुकान संचालक सुभाष मौर्य पुत्र रामप्यारे मौर्य निवासी थानागद्दी उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद उन्होंने उसे धर दबोचा। तलाशी में दुकान से उसकी निजी आईडी पर बनाए गए 1 लाख 30 हजार 192 रूपए कीमत के 98 अवैध ई-टिकट बरामद हुए। इसके साथ ही दुकान से 2 लैपटाप, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण भी बरामद हुए। जिसके बाद उसे औड़िहार थाने लाकर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एके श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देशन पर चलाया जा रहा ये अभियान लगातार चलाया जाएगा।