टीबी पखवारे में जांचे गए 627 लोगों के बलगम, 12 मरीजों में लक्षण मिलने पर तत्काल उपचार शुरू





गाजीपुर। पुनरक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 जून से चलाए जा रहे सघन टीबी रोग अभियान के तहत अब तक कुल 627 लोगों के बलगम के परीक्षण कर लिए गए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि इस दौरान कुल 12 मरीजों में टीबी के लक्षण मिले हैं जिसके बाद उन्हें चिह्नित कर तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया कि 22 जून तक चलने वाले इस पखवारे के लिए जनपद में कुल 111 टीमें काम कर रही हैं। टीम एक दिन में 50 घरों में जाकर टीबी के मरीजों को खोजने का काम कर रही है। इस दौरान यदि किसी को 15 दिन से ज्यादा बुखार या खांसी है तो उसके बलगम की जांच की जा रही है। बताया कि अब तक 1.3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें 627 लोगों के बलगम जांच की गई। बताया कि ये अभियान करंडा, कासिमाबाद, पहेतिया, जखनियां, गोड़उर, जमानियां, देवकली आदि गांवों में चलाया जा रहा है। हमारा मुख्य फोकस जनपद के स्लम एरिया, घनी आबादी, दूर दराज के क्षेत्रों के अलावा जेल व वृद्धाश्रमों पर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भव्य होगी पूर्वांचल के पहले कारगिल शहीद की 20वीं पुण्यतिथि, आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण
ग्राम प्रधान व बीडीसी की खुली बैठक में की गई कार्य योजनाओं पर चर्चा >>