गाजीपुर : अगर फेल हो गया है तो अगले एक सप्ताह में दुरूस्त करा लें फिटनेस, नहीं तो निलंबित होगा रजिस्ट्रेशन





गाजीपुर। जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने दो पहिया से अधिक क्षमता वाले जिले के सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिया है। निर्देश देते हुए कहा कि जिनके ट्रक, बस, पिअकप, जीप, टैक्सी, ई-रिक्शा, आटो रिक्शा आदि के फिटनेस फेल हुए एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है, वो तत्काल अपने वाहनों के फिटनेस दुरूस्त करा लें। इसके लिए एक सप्ताह के अन्दर आवेदन कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं कराया तो फिटनेस समाप्त वाहनों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड करने की कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के नारे लगा पुतले को जूतों से पीटा