सैदपुर : आतंकी हमले के विरोध में महिलाओं ने तरवनियां में निकाला विरोध जुलूस, पाकिस्तान पर हमला कर की पीओके लेने की मांग


सैदपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का पूरे देश में चौतरफा विरोध हो रहा है। आतंकी हमलों के विरोध में शनिवार को एकल अभियान की महिला कार्यकर्ताओं ने तरवनियां में विरोध जुलूस निकाला। तरवनियां स्थित कार्यालय से शुरू करके विरोध जुलूस पूरे गांव में घूमकर नारे लगाते हुए पुनः कार्यालय तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो, वीर शहीद अमर रहें कि नारे लगा रही थीं। हमले का विरोध करते हुए प्रशिक्षण प्रमुख नीलम चौबे ने कहा कि पहलगाम में जिस से आम व निर्दोष लोगों की हत्या की गई है, वो मानवता के नाम पर धब्बा है। कहा कि भारत को पाकिस्तान को बेहद सख्त लहजे में जवाब देना चाहिए। कहा कि यही मौका है, जब भारत को पाकिस्तान पर हमला करते हुए न सिर्फ सबक सिखाया जाए, बल्कि पीओके को भी अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। इस मौके पर सीमा मौर्या, संगीता, साधना, सरोज, नेहा, सीमा, मंशा, ऋतु, इंदु, मीरा, पूनम आदि रहीं।